राहुल गांधी का कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना तय है लेकिन उसके लिये जो प्रक्रिया अपनाई जा रही है उस पर सवाल उठने लगे है असल मे सेंट्रल इलेक्शन ऑथोरिटी ने जो प्रस्ताव रखा है उसके हिसाब से नामांकन की अंतिम तारीख़ 4 दिसंबर हैं. राहुल के अलावा कोई और नामांकन नहीं आने पर इसी दिन मामला साफ़ हो जाएगा. राहुल गांधी के अलावा किसी और के भी नामांकन आने की स्थिति में नाम वापसी की अंतिम तारीख 8 दिसंबर है लेकिन पार्टी सूत्रों का कहना है कि अध्यक्ष पद के लिए राहुल के अकेले उम्मीदवार रहने की संभावना है और ऐसे में राहुल गांधी 5 दिसंबर को ही निर्विरोध अध्यक्ष बन जाएंगे लेकिन सवाल ये उठता है कि क्या वाकई राहुल निर्विरोध चुने जा रहे है या पार्टी ने ऐसी प्रक्रिया अपनाई है जिससे राहुल के सामने कोई नया नाम नही आये ,,,असल मे हकीकत यही है कि जो प्रक्रिया अपनायी गयी है उसमें राहुल के सामने नया नाम आने की संभावना ना के बराबर है क्योंकि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव AICC प्रतिनिधि ही लड़ सकता है लेकिन अभी तक प्रदेश कांग्रेस कमेटियों ने अपने प्रदेशो की AICC प्रतिनिधियों की सूची ही जारी नही की है ऐसे में सवाल ही नही उठता की प्रक्रिया के अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए कोई और नामांकन आये ,,,ऐसे में सवाल तो उठता ही है क्या वाकई राहुल गांधी लोकतांत्रिक तरीके से कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन रहे हैं....इस मामले में अब आरोप प्रत्यारोप भी लगना शुरू हो गए है पूर्व केंद्रीय मंत्री असलम शेरखान ने कहा है कि सोनिया गांधी ने शुरू से तय कर रखा था कि बेटे को ही अध्यक्ष बनाना है
No comments:
Post a Comment