Friday, November 3, 2017

क्या शर्तो पर ही मध्य प्रदेश आना चाहते है कमलनाथ

भले ही प्रदेश के कांग्रेसी अपने दिग्गज नेता कमलनाथ से 2018 को लेकर उम्मीदे लगाए बैठे है लेकिन हकीकत यही है कि कमलनाथ अपनी शर्तों पर ही प्रदेश में सक्रिय होना चाहते है यही कारण है कि कमलनाथ गाहे बगाहे ही छिंदवाड़ा के अलावा प्रदेश में कही आते है आज कमलनाथ दिग्गविजय की यात्रा में शामिल होने आ तो रहे है वो भी पार्टी हित या प्रदेश हित में नही बल्कि दिग्गविजय सिंह से व्यक्तिगत संबंधों के चलते ,अगर एक नजर डाले तो प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भी कमलनाथ ने दर्शन ईद के चाँद तरह ही होते है इसके पहले भी जब कमलनाथ भोपाल आये थे तो वो विवेक तंखा के लिए जिनको कमलनाथ व्यक्तिगत रूप से आगे लाना चाहते थे असल मे कमलनाथ चाहते है कि उन्हें मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष घोषित किया जाए साथ मे सी एम पद का चेहरा भी इससे कम पर वो प्रदेश से वास्ता रखते नही दिखते ,,ये जरूर है कि सोशल मीडिया पर उनके नाम से चल रहे एकाउंट्स से राज्य सरकार पर हमले जरूर बोले जा रहे है ऐसे में सवाल जरूर उठता है कि वो एम पी खुद के लिए आना चाहते है या प्रदेश की सेवा के लिए

No comments: