Saturday, November 25, 2017

2018 के लिए बी जे पी का सर्वे ! जानिए किसकी कटेगी टिकिट और किसकी बचेगी !

सूत्रों से खबर आ रही है कि मध्य प्रदेश के लिए बी जे पी के केंद्रीय नेतृत्व ने 2018 के चुनाव के लिए अपना अंतिम सर्वे करवा लिया है जिसमे बी जे पी फिलहाल सरकार बनाने की स्थिति में तो है लेकिन उसके दो दर्जन विधायको के परफॉमेंस बेहद चिंताजनक है,,सूत्रों के मुताबिक सर्वे के हिसाब से बी जे पी की सीटे पिछले आंकड़े से कम हो सकती है सर्वे के बाद लगभग 10 विधायको का टिकिट अभी से काट दिया गया है वही 30 से ज्यादा विधायको के विकल्प देखे जा रहे हैं इस सर्वे में आरएसएस की राय को भी शामिल किया गया है सर्वे में परफार्मेंस के हिसाब से अंक दिए गए है और 25 फीसदी से कम अंक पाने वाले विधायको का टिकिट कटना तय माना जा रहा है वही 30 फीसदी से कम अंक पाने वाले विधायको के टिकिट भी बदले जा सकते हैं लेकिन बेहद कंजूसी से दिए गए मार्क्स के लिहाज से 33 फीसदी से बेहतर परफार्मेंस देने वाले विधायको के टिकिट तय है और पार्टी के अनुसार इनकी जीत भी तय है लेकिन आश्चर्य की बात ये है बी जे पी के इस बेहद दिलचस्प सर्वे में किसी भी विधायक  को 75 फीसदी अंक नहीं मिल पाए  है यानी किसी को भी परफार्मेंस के आधार पर डिस्टिंक्शन नहीं मिला हैं इस सर्वे की रिपोर्ट के आने के बाद ही सी एम ने विधायको से वन टू वन चर्चा शुरू की है एम पी टाइम्स का आकलन बता रहा है किस विधायक को इस सर्वे में परफार्मेंस के आधार पर कितने अंक मिले हैं







No comments: