Tuesday, October 10, 2017

कांग्रेस का नया 50/50 फार्मूला, सी एम पद के लिए कमलनाथ और सिंधिया दोनो होंगे प्रोजेक्ट

सोमवार देर रात कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया से चर्चा के बाद विधानसभा चुनाव के लिए 50/50 के फार्मूले पर राहुल गांधी ने मोहर लगा दी है इस फार्मूले के अंतर्गत सी एम पद के लिए कमलनाथ और सिंधिया दोनो को प्रोजेक्ट किया जाएगा ,जिसमे कांग्रेस के जीतने पर शुरुआती ढाई साल कमलनाथ सी एम रहेंगे और बाद के ढाई साल ज्योतिरादित्य सिंधिया ..सिंधिया को एम पी के चुनाव के बाद लोकसभा चुनाव में भी पूरे देश मे प्रचार के लिए जाना है ...इस फार्मूले में अरुण यादव और अजय सिंह को भी शामिल किया गया है अरुण यादव अध्यक्ष बने रहेंगे की नही ये निर्णय दीपक बाबरिया की रिपोर्ट पर तय करेगा लेकिन जीत के बाद अरुण यादव और अजय सिंह डिप्टी सी एम के पद के हकदार होंगे..इस पूरे फार्मूले पर सिंधिया और कमलनाथ ने सहमति दे दी है लेकिन अभी भी दिग्गविजय सिंह गुट ने इस पर हामी नही भरी है वही कमलनाथ और सिंधिया चाहते है कि पी सी सी चीफ तुरंत दोनो में सी किसी एक को बनाया जाए लेकिन राहुल गांधी इसके लिए नए प्रभारी की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे है जो मंगलवार को पी सी सी डेलीगेट्स से चर्चा कर नए पी सी सी चीफ को लेकर वो बुधवार को राहुल गांधी को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे.. 

No comments: