लंबे समय से लग रही अटकलों को आनेवाली नवरात्रि में विराम लगनेवाला है राहुल गांधी 19 सितम्बर को अपनी विदेश यात्रा से लौट रहे है और माना जा रहा है की इसके 1 हफ्ते के अंदर प्रदेश कांग्रेस के नए कप्तान के नाम की घोषणा हो जायेगी...कमलनाथ के नाम पर सभी दिग्गजो के बीच सहमति बन गयी है और ये बात तय मानी जा रही है की पहली दफ़ा कांग्रेस को प्रदेश में एक सर्वमान्य लीडर मिल रहा है हालांकि इसके पहले भी दो दफ़ा कमलनाथ के नाम की घोषणा होते होते रह गयी थी लेकिन इस बार ये पूरी तरह तय हो गया है की 2018 का विधानसभा चुनाव कांग्रेस कमलनाथ की अगुवाई में ही लड़ेगी..
1 comment:
कांग्रेस को जो करना है जल्दी से जल्दी कर दे
Post a Comment