जो अरुण यादव एक माह पहले तक हर हाल में संगठन चुनाव जल्द से जल्द पूरा कराने की बात कहते थे वो मोहनप्रकाश की छुट्टी और BRO की लिस्ट में बदलाव के बाद इसे टालने की बात कहते नजर आ रहे है इतना ही नहीं वो प्रदेश कांग्रेस के चुनाव प्रभारी राजेश मिश्रा की मौजूदगी में सोमवार को महंगाई पर प्रदेशव्यापी आंदोलन कराये जाने की बात भी कह गए जो हुआ ही नहीं
हालांकि धीरे धीरे अरुण यादव की कार्यशैली की परते खुलने लगी है यही कारण है की पहले मोहनप्रकाश की विदाई हुयी फिर BRO की सूचि में परिवर्तन और अब चुनाव प्रभारी की दो टूक ..चुनाव प्रभारी राजेश मिश्रा ने साफ़ कर दिया है आपतियां अपनी जगह है अब हर हाल में चुनाव अक्टूबर में संपन्न हो जाएंगे
पिछले दो सालो में कांग्रेस को कई बड़े मुद्दे मिले लेकिन कांग्रेस इन्हें भुनाने में सफल नहीं दिखी इसका बड़ा कारण ये था की प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी मोहनप्रकाश अरुण यादव की टीम की कमजोरियों पर पर्दा डालते रहे लेकिन उनकी विदाई के बाद हालात बदले है और अब कांग्रेस की कार्यकर्त्ता उम्मीद कर राजे है की इससे पार्टी के हालात भी सुधर जाएंगे
No comments:
Post a Comment