Thursday, July 20, 2017

मुश्किल में सलीना सिंह !

सूत्रो से खबर मिल रही है की  राज्य निर्वाचन आयोग को निर्देश मिले है की  भिंड कलेक्टर इलैया राजा पर करें डिसिपिलिनेरी एक्शन की कार्रवाई कलेक्टर इलैया राजा टी सहित रिटर्निंग ऑफिसर शाहीद खान के खिलाफ डिसिपिलिनेरी एक्शन की कार्रवाई की जाए। इन दोनों अफसरों की लापरवाही और असावधानी की वजह से भिण्ड जिले के उपचुनाव के दौरान इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की विश्वनियता पर प्रश्न चिन्ह लगा। यह बात इलेक्शन कमीशन ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर कही है। इलेक्शन कमीशन ने मप्र की चीफ इलेक्शन ऑफिसर (सीईओ) सलीना सिंह के उस बयान पर भी कड़ी आपत्ति जाहिर की है जिसमें उन्होंने मीडिया से कहा था कि खबर छापी तो जेल भिजवा दूंगी।

भिण्ड जिले के अटेर विधानसभा के उपचुनाव में ईवीएम मशीन की विश्वनियता पर सवाल उठने के बाद इलेक्शन कमीशन ने पूरे मामले की जांच आन्ध्र प्रदेश के चीफ इलेक्शन ऑफिसर भंवर लाल को दी थी। पूरे मामले की जांच करने के बाद आन्ध्र प्रदेश के सीईओ लाल ने इलेक्शन कमीशन को जो रिपोर्ट दी है, उसके अनुसार ईवीएम में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं है, इसके ऑपरेशन में गड़बड़ी थी। यह पूरा मामला भिण्ड कलेक्टर राजा और रिटर्निंग ऑफिसर शाहीद खान की घोर लापरवाही के कारण हाईलाइट हुआ है। उन्होंने कहा कि  उन्होंने जांच परखे बगैर मीडिया के सामने मशीन में खराबी बताई जिससे यह मामला वायरल हो गया। सीईओ लाल ने अपनी रिपोर्ट में सलीना सिंह के वायरल हुए उस वीडियो का भी जिक्र किया है जिसमें उन्होंने ईवीएम से कमल का वोट निकलने वाली बात छापने पर मीडिया को जेल भेजने की बात कही है। उन्होंने कहा कि उच्च स्तर के संवैधानिक पद पर पदस्थ अफसर को इलेक्ट्रोल प्रोसेस से जुड़े गंभीर मुद्दों पर टिप्पणी नहीं करना चाहिए, जिससे इलेक्शन की निष्पक्षता प्रभावित हो। लेकिन इसके बावजूद उन्होंने मीडिया के सामने आवंछनिय टिप्प्णी की जिसकी कतई जरूरत नहीं थी। इससे मामला और बड़ा हो गया और देश भर में ईवीएम की विश्वनियता पर बेवजह प्रश्नचिन्ह खड़ा हुआ। लाल की रिपोर्ट के आधार पर इलेक्शन कमीशन ने चीफ सेक्रेटरी बीपी सिंह को पत्र लिखकर कलेक्टर और रिटर्निंग ऑफिसर पर डिपार्टमेंट के सर्विस रूल्स के तहत कार्रवाई करने को कहा है।

यह है मामला

भिण्ड जिले में अटेर विधानसभा के उपचुनाव के ठीक 8 दिन पहले 1 अप्रैल को मप्र की चीफ इलेक्शन ऑफिसर(सीईओ) सलीना सिंह तैयारियां का जायजा लेने भिण्ड पहुंची थी, इस दौरान जब उन्होंने मीडिया के सामने ईवीएम में डमी वोट निकालने के लिए दो अलग-अलगबटन दबाए तो VVPAT से कमल के निशान का प्रिंटनिकला, इस पर मीडिया ने ईवीएम में गड़बड़ी की बात कही, जिस पर सलीना सिंह ने मीडिया को निगेटिव खबर छापने पर जेल में भिजवाने की बात कही थी। इधर मामला गर्माने पर कलेक्टर सहित रिटर्निंग अफसर ने मशीन में खराबी बताकर मामले को गरमा दिया था। ईसी के टेक्निकल एक्सपर्ट्स की टीम मुकेश मीणा कीअगुआई में भिंड पहुंची। टीम ने कलेक्टर इलैया राजाऔर एसपी अनिल कुशवाहा से बंद कमरे में 40 मिनटतक ईवीएम की जानकारी ली। इसके बाद ईसी ने कलेक्टर राजा, एसपी अनिल सिंह कुशवाह सहित कई अधिकारियों को चुनाव के दौरान हटाने के निर्देश दिए थे। हालांकि चुनाव होते ही सरकार ने सबको वहीं पदस्थ कर दिया।  

No comments: