भोपाल में संघ ,सरकार और संगठन के बीच महत्वपूर्ण बैठक शुरू हो गयी है बैठक में सी एम् शिवराज ,अधिकाँश मंत्री संघ के मध्य भारत के प्रचारक अरुण जैन समेत समन्वयक शामिल हो रहे है बैठक में महाकौशल और मालवा के बाद अब मध्य भारत में भी किसानो और व्यापारियो की नाराजगी पर चिंतन हो रहा है सूत्रो की माने तो संघ ने किसान संघ के सहयोग से जो सर्वे करवाया है उसके बाद संघ और सरकार दोनों की चिंताए बड़ी है..सर्वे संघ द्वारा कराया गया है जिसमे प्रचारको के साथ किसान संघ की मदद ली गयी है रिपोर्ट के मुताबिक़ 80 फ़ीसदी किसान सरकार से नाराज हैहालांकि बैठक में पुरे समय कानून व्यवस्था की स्थिति का मामला छाया रहा...:
No comments:
Post a Comment