Whtsapp made some changes in app
गूगल ने भले ही कुछ महीने पहले एंड्रॉइड नूगा में एकदम नया नोटिफिकेशन सिस्टम दिखाया हो, लेकिन अभी तक व्हाट्सऐप नोटिफिकेशन इस नए एंड्रॉइड वर्जन के मुताबिक नहीं बदले थे। हालांकि अब व्हाट्सऐप का नया बीटा वर्जन 2.17.13 एंड्रॉइड नूगा के नोटिफिकेशन को पूरी तरह से सपोर्ट करेगा। गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम पर व्हाट्सऐप का यह नया वर्जन मौजूद है।
नए वर्जन में प्रत्येक conversation के सभी अनरीड मैसेज दिखाई देंखे, जबकि पहले सिर्फ लेटेस्ट मैसेज दिखाई पड़ते थे। इसके अलावा नया मैसेज आने पर क्विक रिप्लाई गायब नहीं होगा, जिससे यूजर्स को काफी परेशानी होती थी।
एंड्रॉइड नूगा नोटिफिकेशन सिस्टम को सपोर्ट करने के बाद, अगर आप अलग-अलग conversation के एक साथ कई व्हाट्सऐप मैसेज प्राप्त करते हैं तो नोटिफिकेशन विंडो ये सभी एक साथ नजर आएंगे, लेकिन यूजर्स एक-एक करके उनका रिप्लाई कर अलग-अलग सकते हैं।
व्हाट्सऐप मैसेज लोक स्क्रीन और नोटिफिकेशन पेन दोनों जगह उपलब्ध होंगे, हालांकि जब आप रिप्लाई करेंगे तो यह आपसे पिन, पैटर्न या फिंगरप्रिंट के लिए जरूर पूछेगा। व्हाट्सऐप पर एंड्रॉइंड नूगा नोटिफिकेशन का फुल सपोर्ट पहली बार Android Police पर देखा गया था, जिसमें कहा गया था कि एंड्रॉइंड 7.0 नूगा और एंड्रॉइंड 7.1 नूगा पर चलने वाली डिवाइस में व्हाट्सऐप का बीटा वर्जन 2.17.13 में यह फीचर्स होंगे।
गूगल ने भले ही कुछ महीने पहले एंड्रॉइड नूगा में एकदम नया नोटिफिकेशन सिस्टम दिखाया हो, लेकिन अभी तक व्हाट्सऐप नोटिफिकेशन इस नए एंड्रॉइड वर्जन के मुताबिक नहीं बदले थे। हालांकि अब व्हाट्सऐप का नया बीटा वर्जन 2.17.13 एंड्रॉइड नूगा के नोटिफिकेशन को पूरी तरह से सपोर्ट करेगा। गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम पर व्हाट्सऐप का यह नया वर्जन मौजूद है।
नए वर्जन में प्रत्येक conversation के सभी अनरीड मैसेज दिखाई देंखे, जबकि पहले सिर्फ लेटेस्ट मैसेज दिखाई पड़ते थे। इसके अलावा नया मैसेज आने पर क्विक रिप्लाई गायब नहीं होगा, जिससे यूजर्स को काफी परेशानी होती थी।
एंड्रॉइड नूगा नोटिफिकेशन सिस्टम को सपोर्ट करने के बाद, अगर आप अलग-अलग conversation के एक साथ कई व्हाट्सऐप मैसेज प्राप्त करते हैं तो नोटिफिकेशन विंडो ये सभी एक साथ नजर आएंगे, लेकिन यूजर्स एक-एक करके उनका रिप्लाई कर अलग-अलग सकते हैं।
व्हाट्सऐप मैसेज लोक स्क्रीन और नोटिफिकेशन पेन दोनों जगह उपलब्ध होंगे, हालांकि जब आप रिप्लाई करेंगे तो यह आपसे पिन, पैटर्न या फिंगरप्रिंट के लिए जरूर पूछेगा। व्हाट्सऐप पर एंड्रॉइंड नूगा नोटिफिकेशन का फुल सपोर्ट पहली बार Android Police पर देखा गया था, जिसमें कहा गया था कि एंड्रॉइंड 7.0 नूगा और एंड्रॉइंड 7.1 नूगा पर चलने वाली डिवाइस में व्हाट्सऐप का बीटा वर्जन 2.17.13 में यह फीचर्स होंगे।
No comments:
Post a Comment