भोपाल। राजधानी भोपाल के होशंगाबाद रोड स्थित दानिश नगर कॉलोनी प्रवेश द्वार के सामने RKDF कॉलेज की तेज रफ्तार बस आज गुरुवार सुबह एक स्टूडेंट को टक्कर मार दी। इस टक्कर में स्टूडेंट को गंभीर चोटें आई हैं। उसको इलाज के लिए होशंगाबाद रोड स्थित सकलेजा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। खबर है कि स्टूडेंट मूलत: सिरोंज जिले की रहने वाली है। अपने कॉलेज की पढ़ाई खत्म कर वह राजधानी भोपाल की महिन्द्रा कोचिंग में सरकारी एग्जाम की तैयारी कर रही है। वह भोपाल में अपने बड़े पिता जी के घर पर रहती है।
जानकारी के अनुसार होशंगाबाद रोड स्थित दानिश नगर कॉलोनी के मुख्य प्रवेश द्वार के सामने आज गुरुवार सुबह करीब नौ बजे RKDF कॉलेज की बस क्रमांक एमपी04 पीए 1442 ने सुहानी जैन पिता सुनील कुमार तरंग उम्र 21 वर्ष निवासी सिरोंज को टक्कर मार दी। सुहानी दानिश नगर स्थित अपने बड़े पिताजी के घर में रहकर महिन्द्र कोचिंग में सरकारी एग्जाम की तैयारी करती है।
आज गुरुवार सुबह सुहानी कोचिंग से लौटकर अपने दानिश नगर स्थित घर जा रही थी। जैसे ही वह सड़क पार कर रही थी, इसी दौरान बस क्रमांक एमपी04 पीए 1442 ने उसे टक्कर मार दी। इस टक्कर में सुहानी के हाथ और चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं। उसको इलाज के लिए सकलेजा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। सुहानी के एक्सीडेंट की खबर मिलते ही उसके बड़े पिताजी अशोक तरंग मौके पर पहुंचे। उन्होंने डायल 100 के माध्यम से पुलिस को इस एक्सीडेंट की सूचना दी। मौके पर पहुंची मिसरोद पुलिस ने बस को अपनी हिरासत में लिया है।
मिसरोद पुलिस ने बताया कि एक्सीडेंट करने वाली बस क्रमांक एमपी04 पीए 1442 को हिरासत में लिया गया है। एक्सीडेंट में घायल छात्रा को बयान लेने के बाद आगे की कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा।
जानकारी के अनुसार होशंगाबाद रोड स्थित दानिश नगर कॉलोनी के मुख्य प्रवेश द्वार के सामने आज गुरुवार सुबह करीब नौ बजे RKDF कॉलेज की बस क्रमांक एमपी04 पीए 1442 ने सुहानी जैन पिता सुनील कुमार तरंग उम्र 21 वर्ष निवासी सिरोंज को टक्कर मार दी। सुहानी दानिश नगर स्थित अपने बड़े पिताजी के घर में रहकर महिन्द्र कोचिंग में सरकारी एग्जाम की तैयारी करती है।
आज गुरुवार सुबह सुहानी कोचिंग से लौटकर अपने दानिश नगर स्थित घर जा रही थी। जैसे ही वह सड़क पार कर रही थी, इसी दौरान बस क्रमांक एमपी04 पीए 1442 ने उसे टक्कर मार दी। इस टक्कर में सुहानी के हाथ और चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं। उसको इलाज के लिए सकलेजा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। सुहानी के एक्सीडेंट की खबर मिलते ही उसके बड़े पिताजी अशोक तरंग मौके पर पहुंचे। उन्होंने डायल 100 के माध्यम से पुलिस को इस एक्सीडेंट की सूचना दी। मौके पर पहुंची मिसरोद पुलिस ने बस को अपनी हिरासत में लिया है।
मिसरोद पुलिस ने बताया कि एक्सीडेंट करने वाली बस क्रमांक एमपी04 पीए 1442 को हिरासत में लिया गया है। एक्सीडेंट में घायल छात्रा को बयान लेने के बाद आगे की कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment