Thursday, January 12, 2017

ED करे कटनी हवाला मामले की जांच,कोई भी हो बख्शा नहीं जाएगा:सी एम्

कटनी हवाला मामले की जांच ED करे ये कहना है सी एम् शिवराज का...सी एम् ने कहा की ऐसे मामलो की जांच के लिए जिला पुलिस सक्षम नहीं है इसीलिये हम ED से मामले की जांच का आग्रह करेंगे...मामला वित्त मंत्री अरुण जेटली के संज्ञान में आने के बाद माना जा रहा था की इस मामले की जांच बड़ी केंद्रीय एजेंसी को सौंपी जा सकती है सी एम् ने ये भी कहा की दोषी कोई भी हो बख्शा नहीं जाएगा

No comments: