सूत्रो से खबर है की कटनी का हवाला मामला अब दिल्ली पहुंच गया है ..CBDT ने इस मामले की फाईल प्रदेश के इंकम टेक्स महकमे से दिल्ली बुलवा ली है...बताया जाता है की ये कदम मामला अरुण जेटली के संज्ञान मे आने के बाद उठाया गया है ..इसके पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने एक चिट्ठि लिखकर मामले की जानकारी केंद्रिय वित्त मंत्री अरुण जेटली को दी थी..सुत्रो से खबर है की इस मामले की जांच कर रहे एक अधिकारी भी दिल्ली पहुंचे है ..मामले को लेकर दिल्ली मे बी जे पी का केंद्रिय संगठ्न भी सक्रिय हो गया है ,बताया जा रहा है की जानकरी मिलने के बाद संजय पाठक को इस्तीफा देना पड सकता है..सांसद और बी जे पी की राष्ट्रीय मंत्री ज्योति शाह के माध्यम से इस मामले की संगटनात्मक रिपोर्ट भी दिल्ली पहुंची है..पहले राज्य सरकार इस मामले की जांच SIT से करवाने जा रही थी लेकिन दिल्ली दरबार ने इसके लिये मना कर दिया था जिसके बाद राज्य के गृह मंत्री भुपेंद्र सिह को खुद आकर इसकी जानकारी देनी पडी की इस मामले मे SIT जांच नही की जायेगी ...CBDT द्वारा जांच शुरु होने के बाद संजय पाठक समेत प्रदेश बी जे पी संगठन के एक कद्दवार नेता का भी पद जा सकता है
No comments:
Post a Comment