Friday, January 20, 2017

ये होगा जियो का नया प्लान,मार्च के बाद सौ रुपये से सब कुछ फ्री !

       New plan for jio after 31 march
  ये  रहेगा  Jio का नया प्लान !
  • जियो अपने ग्राहकों को 31 मार्च के बाद भी अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग और इंटरनेट सुविधा देती रहेगी।
  • ग्राहकों को तीन महीनों तक फ्री वॉयस कॉल्स के साथ मामूली दरों पर डेटा सर्विसेज यूज करने का मौका मिल सकता है।
  • मामले की जानकारी रखने वाले लोगों और ऐनालिस्ट्स ने बताया कि जियो एक नए टैरिफ प्लान पर काम कर रहा है, जो 30 जून तक वैलिड होगा।
हर महीने खर्च करने होंगे 100 रुपए
  • इस प्लान के तहत पहले के फ्री ऑफर्स से उलट नए ऑफर में डेटा के लिए करीब 100 रुपए चार्ज किया जाएगा और वॉयस सर्विस फ्री होगी।
  • जियो के मौजूदा ऑफर पर दूसरी टेलिकॉम कंपनियों ने सवाल उठाए हैं। एक सूत्र ने कहा, आखिर हमें कमाई तो शुरू करनी ही होगी।

No comments: