हिंदुस्तान द्वारा हाल ही में अंतर महाद्वीपीय
मिसाइल अग्नि 4 के सफल परीक्षण से पडोसी चीन भड़का हुआ है। भारत की सफलता
को लेकर चीन की बौखलाहट का आलम ये है चीन अपने ही सरकारी मीडिया के द्वारा
अपनी भड़ास निकालने में लगा है।
चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स में इस मुद्दे
पर एक लंबा चौड़ा संपादकीय लिखा गया है, जिसमें भारत को चेतावनी देते हुए
कहा है कि अगर भारत अपनी परमाणु महत्वाकाक्षाएं इसी तरह जारी रखता है तो
चीन ऐसी मिसाइलों के निर्माण में पाकिस्तान की मदद कर सकता है
No comments:
Post a Comment