Friday, January 20, 2017

राहुल गांधी ने लिए नेता प्रतिपक्ष के लिए इंटरव्यू..जीतू होंगे पार्टी में राष्ट्रीय सचिव..इसी हफ्ते घोषणा...



एम पी विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष के लिए दिल्ली में साक्षात्कार हुए है जिनमे  4 सीनियर विधायको को बुलाया गया ...मुकेश नायक,महेंद्र सिंह कालूखेड़ा..अजय सिंह और बाका बच्चन के  साक्षात्कार हुए...पहले AICC के महासचिवों ने फिर राहुल गांधी ने इन चारो नेताओ से बात की है वही जीतू पटवारी इस रेस से बाहर हुए है क्योंकि वो पहली बार के विधायक है लेकिन राहुल गांधी उनसे प्रभावित है इसीलिए उन्हें पार्टी में राष्ट्रीय सचिव बनाया जाएगा..वही नेता प्रतिपक्ष के लिए मुकेश नायक का नाम भी लगभग तय हो गया है..वही अध्यक्ष पद के लिए पार्टी अब भी सिंधिया और कमलनाथ के बीच दो नामो में उलझी हुयी है...नेता प्रतिपक्ष के सभी दावेदारो से राहुल गांधी ने बुधवार को बात की...माना ये जा रहा है की राहुल गांधी बिल्कुल नही चाह्ते कि पिछले दफा जैसी स्थिति बिल्कुल ना बने ,गौरतलब है की पिछले दफा अजय सिंह और महेंद्र सिंह कालुखेडा के बीच की जुबानी जंग से कांग्रेस कि जमकर किरकिरी हुयी थी....


No comments: