Monday, January 16, 2017

नमामि देवी नर्मदा यात्रा पहुँची होशंगाबाद

"Narmda seva yatra" reached hoshangabad
             नमामि देवी नर्मदे यात्रा सोमवार को होशंगाबाद पहुँची ...होशंगाबाद में यात्रा में लगभग 50 हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए...यात्रा में सी एम् शिवराज के साथ फ़िल्म ,कला और साहित्य जगत की बड़ी हस्तियां शामिल हुयी ...फ़िल्म निर्माता प्रकाश झा,गुन्देचा बंधू,गोविन्द नामदेव और पहलवान सुशील कुमार भी शामिल हुए...इस दौरान गुन्देचा बंधुओ के विदेशी शिष्यो ने भी यात्रा में शिरकत की...इस यात्रा को सी एम् शिवराज ने एक जनआंदोलन बताया.

No comments: