Wednesday, January 18, 2017

संजय पाठक का इस्तीफा मांगने वाले बी जे पी नेता छुटपुट:नंदकुमार सिंह चौहान

बी जे पी प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान के बयान से साफ़ हो गया है की बी जे पी सन्जय पाठक का इस्तीफा लेने के मूड में नहीं है
 हवाला कांडमें मंत्री संजय पाठक का नाम कांग्रेस द्वारा लेने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने कांग्रेस पर निशाना साधा है.नंदकुमार सिंह चौहान ने कहा है कि कांग्रेस चिन्दी का सांप बना रही है,भाजपा नेताओं द्वारा सवाल खड़े करने पर नंदकुमार सिंह ने कहा कि छिटपुट नेताओं का विरोध पार्टी का अधिकृत बयान नहीं है ,जाँच पूरी होने तक भाजपा नेताओं को धैर्य रखना चाहिए.नंदकुमार ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा और निर्दोष को सजा देंगे नहीं ..
इस बयान से ये साफ हो गया है की हवाला कांड में घिरे मंत्री संजय पाठक को बचाने में बीजेपी संगठन जुट गया है। प्रदेशाध्‍यक्ष नंद कुमार चौहान पाठक के लिए अब अपने नेताओं पर ही निशाना साध रहे हैं। नंदू भैया ने रघुनंदन शर्मा, बाबूलाल गौर और अजय विश्‍नोई जैसे वरिष्‍ठ नेताओं को छुटपुट नेता बताया। नंद कुमार चौहान ने कहा की एसे छुटपुट नेताओं का बयान संगठन का बयान नहीं है। दरअसल हवाला कांड मामले में मंत्री संजय पाठक घिरे हुए हैं। जिसके बाद बीजेपी के अंदर से ही मंत्री पाठक के खिलाफ विरोध हो रहा है, लेकिन पाठक के बचाव में आए नंद कुमार चौहान अब अपने कर्मठ और वरिष्‍ठ नेताओं को ही आडे हाथों लेते नजर आ रहे हैं।

No comments: