सुत्रो से खबर आ रही है की बी जे पी की चुनाव समीती की बैठक के बाद सी एम शिवराज को पाठक से इस्तीफा लेने के लिये कह दिया गया है ,पाठक को एक दो दिनो मे इस्तीफा देना पड सकता है,पार्टी नेतृत्व को लगता है की कांग्रेस इस मुद्दे को नोटबंदी और पी एम मोदी के करप्शन फ्री इंडिया के मुद्दे से जोडकर यु पी इलेक्शन मे भुना सकती है ,खबर ये भी है की सी एम शिवराज ने इसके लिये थोडी मोहलत मांगी है ..बताया जा रहा है की यु पी चुनाव के बाद इस मामले कि रिपोर्ट मे पाक साफ आने पर संजय पाठक को दोबारा मंत्री बनाये जाने का आश्वसन देने का भी फार्मुला रखा गया है.... कांग्रेस से बी जे पी मे आकर मंत्री बने संजय पाठक ने कभी सी एम शिवराज को महभ्रष्टटाचारी कहा था पाठक ने सी एम शिवराज की पत्नि साधना सिंह भी गंभीर आरोप लगाये थे ...वायरल हो रहे इस लिंक को क्लिक कर देखिये इस तथाकथित विडीयो मे क्या कह रहे है संजय पाठक ....https://www.youtube.com/watch?v=nyMCDc5KCrI......
No comments:
Post a Comment