Tuesday, January 17, 2017

संजय पाठक ने कहा कमलनाथ कांग्रेस के लिए डाक्टर तो सज्जन ने कहा संजय पाठक कांग्रेस को बेहतर समझते है,सामने आ रहा है संजय पाठक मामले का दूसरा पहलू

Katani Hawala scam-Sanjay pathak on Kamalnath
एम् पी टाइम्स ने पहले ही इस बात की संभावना जताई थी की हवाला काण्ड को हवा देने के पीछे एक बड़ी राजनैतिक साज़िश हो..अब संजय पाठक और सज्जन सिंह वर्मा के बयानी से इसे और हवा मिल गयी है
असल में कटनी हवाला मामले को अचानक इतनी हवा दी गयी जबकि इसकी जांच सालो पहले से शुरू थी
गौरव तिवारी को छिंदवाड़ा ही तबादला किया और लंबे समय से इसे खाली रखा गया था
BJP और अरुण यादव दोनों ही अप्रत्यक्ष रूप से इए तूल दे रहे है और दोनों ही नहीं चाहेंगे की कमलनाथ एम् पी में सक्रीय हो
यानी साफ़ तौर पर समझ आ रहा है की इस मामले का कुछऔर कनेक्शन भी है बीच में इस बात की जमकर हवा चली थी की शहडोल इलेक्शन के दौरान सन्जय पाठक की ट्रेन में कांग्रेस के एक बड़े नेता से मुलाक़ात हुयी हैऔर उसी के बाद बी जे पी प्रत्याशी ज्ञान सिंह ने कहा था की उन्हें चुनाव में किसी मंत्री की जरुरत नहीं है
 अभी अभी संजय पाठक ने कहा है की कांग्रेस कोमा में है और कांग्रेस अध्यक्ष समझ रहे है की एम् पी में कमलनाथ कांग्रेस के लिए डाक्टर हो सकते है
वही अब कमलनाथ समर्थक सज्जन सिंह वर्मा का भी बयान आ गया है जिसमे उन्होंने कहा है की संजय पाठक कांग्रेस को बेहतर समझते है उनकी पृष्ठभूमि कांग्रेसी रही है...
अब समझा जा सकता है की इस मामले को तूल कहाँ से मिल रहा है..

No comments: