Tuesday, January 17, 2017

कमलनाथ गुट के नेता शायद नहीं मानते संजय पाठक को हवाला मामले में दोषी,अब विवेक तंखा का बड़ा बयान.एम् पी टाइम्स की खबर पर मुहर....

Vivek tankha said something relaxing for Sanjay pathak
विवेक तंखा के बयान के बाद अब शायद आप सभी को एम् पी टाइम्स के द्वारा कटनी काण्ड के नए एंगल पर दी जा रही खबरों पर ज्यादा विश्वास होगा ....कुछ देर पहले विवेक तंखा ने इस मामले में संजय पाठक को आरोपी कहने से इनकार किया है...अरुण यादव एक ओर कटनी हवाला मामले में लगातार प्रदर्शन कर मंत्री संजय पाठक का इस्तीफा मांग रही है और प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव इस मांग के प्रदर्शन के दौरान पुलिस के लाठीचार्ज से घायल प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अरुण यादव चोटिल पड़े इलाज करा रहे है,वही इस मामले में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने बड़ा बयान दिया है।विवेक का कहना है कि इस मामले में किसी की भूमिका क्या है,यह तो इन्वेस्टीगेशन के बाद ही पता चलेगी,इन्वेस्टीगेशन तक किसी का नाम लेना उचित नही है । 
AICC के निर्देश पर विवेक तन्खा भोपाल में मंगलवार को एएसयूआई प्रदर्शन के दौरान घायल हुऐ कांग्रसियों से मिलने और घटना क्रम की रिपोर्ट लेने भोपाल पहुचे थे। तन्खा का यह बयान प्रदेश सरकार में मंत्री संजय़ पाठक के समर्थन में दीखता है जिन्होंने हाल ही में कमलनाथ को कांग्रेस के लिए डॉक्टर कहा था सिर्फ इतना ही नहीं इसके पहले सज्जन सिंह वर्मा ने भी सन्जय पाठक की कांग्रेसी समझ को बेहतर बताया था...जब विवेक तंखा साहब से पूछा गया था कि ऐसी क्या मजबूरी है जो प्रदेश कांग्रेस के क्षत्रप कटनी हवाला मामले में सीधे संजय पाठक का नाम लेने से बच रहे हैं।विवेक ने कहा कि एक अच्छा वकील,डाक्टर या पत्रकार बिना इन्वेस्टीगेशन के कैसे नाम ले सकता है,पब्लिक जरुर ले सकती है।विवेक ने यह भी कहा कि वे गुरुवार को जबलपुर में इस मामले में कानूनी रुप से क्या हो सकता है,यह देखेगें। गौरव तिवारी के तबादले को विवेक ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लघंन बताया।विवेक ने कटनी हवाला मामले की जांच ईडी के बजाय स्पेशल एसआईटी से कराने की मांग की।

No comments: