Tuesday, January 10, 2017

क्या करन जौहर होमोसेक्सुअल है,करण जौहर खुद खोलने जा रहे हैं राज

Karan Johar on his homosexuality
करण जौहर की बायोग्राफी जल्द ही आने वाली है  जिसका नाम है ‘एन अनसूटेबल ब्वॉय’, पूनम सक्सेना ने इसे करण के साथ मिलकर लिखा है. करण जौहर के व्यक्तित्व और उनकी जिंदगी के बारे में जितने भी सवाल आपके दिल में उठते हैं उन सभी के जवाब आपको उनकी इस बायोग्राफी में मिल जाएंगे.
क्या करण जौहर होमोसेक्सुअल हैं? क्या शाहरुख़ और उनके बीच कोई बदनाम रिश्ता था? करण जौहर ने अब तक शादी क्यों नहीं की? उनका पहला सेक्सुअल एनकाउंटर कब हुआ था? ऐसे ढेरों सवालों के जवाब करण जौहर ने कभी भी खुलकर नहीं दिए. हां, वो बात अलग है कि कुछ टीवी शो में कुछ हिंट उन्होंने जरूर दिए लेकिन वो हिंट थे. तुक्के सही भी हो सकते हैं और गलत भी.
 ऐसे सवालों के जवाब अब मिलने जा रहे हैं. उनकी बायोग्राफी ‘एन अनसूटेबल ब्वॉय’ एक अंग्रेजी अखबार ने उनकी जीवनी के कुछ अंश प्रकाशित किए हैं. करण जौहर के मुताबिक, वो बहुत शर्मीले शख्स हैं. सेक्स के बारे में बात करना उन्हें कतई पसंद नहीं क्योंकि वो इसे बहुत निजी चीज मानते हैं. अपने बढ़े हुए वजन की वजह से शुरूआत में करण जौहर खुद पसंद ही नहीं करते थे. ‘कुछ कुछ होता है’ के वक्त उन्होंने अपनी पर्सनैलिटी पर काम करना शुरू किया.
करण जौहर बहुमुखी प्रतिभा के धनी इंसान हैं. वो लेखक, फैशन डिजाइनर, टीवी होस्ट, एक्टर के साथ-साथ प्रोड्यूसर भी हैं. करण के मुताबिक उन्होंने जीवन भर ऐसे सवालों का सामना किया है जो अफवाहों के रुप में लोगों के जेहन में थे. जैसे, क्या शाहरुख़ खान से उनका कोई नाजायज रिश्ता रहा है? एक टीवी शो के दौरान जब उनसे ये सवाल पूछा गया तो करण का जवाब साफ था कि आपसे अगर कोई पूछे कि क्या आप अपने भाई के साथ सो रहे हैं तो आपको कैसा लगेगा?

No comments: