Friday, January 20, 2017

एम पी बी जे पी मे फिर परिवारवाद को बढाने की कोशिश,दिल्ली भेजा गया नया फार्मुला

एक तरफ बी  जे पी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह लगातार ये कह रहे है की पार्टी मे भाई भतीजावाद नही चलेगा लेकिन एम पी बी जे पी के प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान उनकी राय से वास्ता रखते नही दिख रहे ..नंद्कुमार सिंह चौहान के मुताबिक प्रदेश समीती ने नया फार्मुला बनाया है जिसके अंतर्गत पार्टी उन सभी लोगो को टिकिट देगी जो पार्टी मे 5 साल से सक्रिय कार्यकर्ता है भले ही उनके परिवार के लोग पार्टी और सत्ता मे महत्वपुर्ण पद पर क्युँ ना काबिज हो ..ऐसे मे विजय शाह  ..गौरिशंकर बिसेन ..मालिनि गौड जैसे नेताओ की बल्ले बल्ले नजर आ रही है जिनके खुद के पास या उनके परिजनो के पास मलाईदार पद है ..शेजवार ,गोपाल भार्गव और जयंत मल्लैया भी खुश है और सरतज सिंह भी ..यानि बी जे पी मे सीनीयर नेताओ को संतुष्ट करने की भी ये कोशिश है लेकिन इससे अन्य कारयकर्त्तओ मे भारी नाराजगी है ..हालंकि अभी इस फार्मुले को मंजुरी के लिये दिल्ली भेजा गया है जहाँ इसे मंजुरी मिलना मुश्किल ही दिखता है ...

No comments: