सी एम् शिवराज के कैबिनेट के एक मंत्री उनको लेकर सी एम् की मुस्कान से डरते है असल में ये मंत्री अक्सर सुबह के कार्यक्रमो में देरी से आने के लिए जाने जाते है आज भी भोपाल के सुभाष स्कूल में सामूहिक सूर्य नमस्कार के कार्यक्रम में मंत्री महोदय काफी देरी से पहुंचे..उनके ही विभाग के कार्यक्रम में कायदे से उन्हें काफी पहले पहुंचकर व्यवस्थाये देखनी थी पर साहब सी एम् शिवराज के पहुँचने के बाद पहुंचे और जैसे ही उन्होंने सी एम् को प्रणाम किया सी एम् मुस्कुरा दिए और तबसे से मंत्रीजी हड़बड़ाहट में है ये हड़बड़ाहट थोड़ी देर बाद सी एम् हाऊस में हुयी छात्र पंचायत में भी दिखी ...लेकिन मंत्रीजी का घबराना लाजिमी है क्योंकि वो एक बार पहले भी सी एम् की शान में गुस्ताखी करने के कारण केबिनेट से बाहर हो चुके है...
No comments:
Post a Comment