Kamalnath will be next pcc chief ..decision on hold due to UP election...
AICC के 12 समन्वयको ने दी थी डायरेक्ट रिपोर्ट
AICC ने एम् पी की प्रदेश कांग्रेस कमेटी का ढांचा तय कर दिया है ..15 फरवरी के बाद कमलनाथ को प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंप दी जायेगी..वही ज्योतिरादित्य सिंधिया AICC में बड़ी भूमिका में होंगे...विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष दिग्गविजय गुट के युवा विधायक जीतू पटवारी बनाये जाएंगे..सुरेश पचौरी भी कमलनाथ के अध्यक्ष बनते ही ज्यादा सक्रीय नजर आएंगे..वो लगातार कमलनाथ को कमान सौंपने की मांग करते आये है ..माना जा रहा है दिग्गविजय की सहमति भी मिल गयी है क्योंकि वो प्रदेश में किसी भी भूमिका में सिंधिया को नहीं देखना चाहते थे..AICC द्वारा भेजे गए 12 समन्वयको की रिपोर्ट के आधार पर AICC को जो फीड बेक मिला है उसमे अधिकांश जिला अध्यक्षो और विधायको ने भी कमलनाथ को समर्थन दिया है
AICC के 12 समन्वयको ने दी थी डायरेक्ट रिपोर्ट
AICC ने एम् पी की प्रदेश कांग्रेस कमेटी का ढांचा तय कर दिया है ..15 फरवरी के बाद कमलनाथ को प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंप दी जायेगी..वही ज्योतिरादित्य सिंधिया AICC में बड़ी भूमिका में होंगे...विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष दिग्गविजय गुट के युवा विधायक जीतू पटवारी बनाये जाएंगे..सुरेश पचौरी भी कमलनाथ के अध्यक्ष बनते ही ज्यादा सक्रीय नजर आएंगे..वो लगातार कमलनाथ को कमान सौंपने की मांग करते आये है ..माना जा रहा है दिग्गविजय की सहमति भी मिल गयी है क्योंकि वो प्रदेश में किसी भी भूमिका में सिंधिया को नहीं देखना चाहते थे..AICC द्वारा भेजे गए 12 समन्वयको की रिपोर्ट के आधार पर AICC को जो फीड बेक मिला है उसमे अधिकांश जिला अध्यक्षो और विधायको ने भी कमलनाथ को समर्थन दिया है
No comments:
Post a Comment