Alok Verma Appointed new CBI director...
दिल्ली पुलिस कमिश्नर आलोक वर्मा सीबीआई के नए डायरेक्टर बन गए हैं. सीबीआई डायरेक्टर का चयन करने वाली कोलेजियम ने आलोक वर्मा के नाम पर मुहर लगा दी है. आलोक वर्मा का नाम डायरेक्टर की रेस में पहले से चल रहा था.माना जा रहा है की पी एम मोदी ने एक बार फिर व्यापम मामले मे दिलचस्पी दिखायी है ..वर्मा के आने के बाद इसकी जांच मे तेजी आयेगी..मध्य प्रदेश के एक पुर्व मंत्री सरकारी गवाह बन सकते है जिसके चलते यू पी इलेक्शन के बाद एम पी मे बदल सकते है राजनैतिक समीकरण....
हालांकि पिछले सोमवार को हुई मीटिंग में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आलोक वर्मा के नाम पर असहमति जताई थी, बाद में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से बातचीत के बाद आलोक वर्मा के नाम पर सहमति बना ली गई.
2 दिसंबर से सीबीआई निदेशक का पद खाली था. सरकार ने 1984 बैच के गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना को बतौर इंचार्ज डायरेक्टर बनाया था.
सीबीआई के नए डायरेक्टर के नाम पर चार आईपीएस अफसरों के नाम चल रहे थे. आलोक वर्मा के अलावा सशस्त्र सीमा बल की डीजी अर्चना रामसुंदरम, महाराष्ट्र के डीजीपी सतीश माथुर और गृह मंत्रालय के स्पेशल सेक्रेटरी रूपक कुमार दत्ता का नाम सबसे आगे था.
वरिष्ठता क्रम में सबसे सीनियर आईपीएस आलोक वर्मा थे. आलोक वर्मा अभी दिल्ली के पुलिस कमिश्नर हैं. इसी साल जून महीने में आलोक वर्मा रिटायर हो रहे थे.
No comments:
Post a Comment