Monday, January 16, 2017

कांग्रेस का आज हवाला मामले में बड़ा प्रदर्शन,कटनी में रेल रोको,अरुण यादव आज भोपाल में..संजय पाठक का बुधवार को हो सकता है इस्तीफा....

भाजपा सरकार के मंत्री संजय पाठक के इस्तीफे की मांग को लेकर आज दोपहर 1 बजे NSUI प्रदेश अध्यक्ष विपिन वानखेड़े के नेतृत्व में मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेगी..आंदोलन में मुख्य रूप से NSUI की राष्ट्रीय अध्यक्ष अमृता धवन सहित कांग्रेस के कई वरिष्ट नेता शामिल होंगे.....अरुण यादव् भी 12 बजे पी सी सी में पत्रकारो से चर्चा करेंगे...माना जा रहा है की बुधवार को संजय पाठक इस्तीफा दे सकते है..कांग्रेस ने एक फोटो जारी कर सी एम् शिवराज पर संजय पाठक को बचाने के आरोप लगाए है वही कटनी में भी जनाक्रोश तेज हो गया है और आज वहां रेल रोको आंदोलन किया जा सकता है..विनय सहस्तर्बुद्द ने अपनी रिपोर्ट भी इस मामले में बी जे पी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को सौंप दी है जिसके बाद माना जा रहा है की संजय पाठक का इस्तीफा दे सकते है

No comments: