Friday, January 6, 2017

मुलायम परिवार का वार लाईव

नई दिल्ली : ग्रेट इंडियन पालिटिकल ड्रामा जारी है आपको बताते है आज क्या क्या हुआ मुलायम कुंबे मे--
यूपी चुनाव से ठीक पहले समाजवादी पार्टी में जारी घमासान को खत्म कराने की कोशिशें लखनऊ में जारी हैं. हालांकि, बात बनती अभी नहीं दिख रही. गुरुवार देर रात तक लखनऊ में सुलह पर बैठकों का दौर चलता रहा. इस बैठक में मुलायम सिंह, अखिलेश यादव, अमर सिंह और शिवपाल यादव मौजूद थे. शुक्रवार सुबह शिवपाल यादव अखिलेश से मिलने उनके घर गए और फिर मुलायम सिंह से मिले. इसके बाद अमर सिंह मुलायम सिंह के घर पहुंचे. बेनी प्रसाद वर्मा भी मुलायम के घर पहुंचे हैं. ये मीटिंग पर खत्म हो गई है. अमर सिंह और शिवपाल वहां से जा चुके हैं. इस बीच, आजम खान मुलायम के घर पहुंचे हैं. सुबह से सुलह के फॉर्मूले पर दोनों पक्षों के नेता सहमति बनाने में लगे हुए थे. लेकिन अभी बात बनती हुई नहीं दिख रही. हालांकि, दिल्ली में अखिलेश गुट के नेता पार्टी सिंबल पर दावा जताते दिखे. रामगोपाल यादव ने कहा कि अधिकांश, सांसद-विधायक-एमएलसी हमारे साथ हैं और पार्टी सिंबल पर उनका ही हक है. इसी बीच मुलायम सिंह के प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की खबर भी आई जिसे बाद में रद्द कर दिया गया.

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेश अग्रवाल ने मुलायम-अखिलेश के बीच सुलह की संभावनाओं पर कहा है कि अगर अमर सिंह लखनऊ ना आते तो मामला सुलझ जाता. लेकिन अब वो यहां आ गए हैं ऐसे में मामला सुलझना मुश्किल है.

नरेश अग्रवाल के बयान पर अमर सिंह ने जमकर पलटवार किया है. अमर सिंह ने नरेश अग्रवाल का बिना नाम लिए कहा कि जो लोग सभी पार्टियों में रहे और अपने अनुभव से मुझे बीजेपी का एजेंट कह रहे हैं. बीजेपी से अभी तक संबंध नहीं रहा है. जिन जिन लोगों का विरोध मुख्यमंत्री ने किया, जो दागी थी आज सब उज्जवल हो गए. सारे दागदार लोगों की छवि साफ हो गए. जिस परिस्थिति ये गतिरोध हुआ है. हम अखिलेश को साधुवाद देते हैं, यशस्वी होने का आशीर्वाद देते हैं. मैं चाहता हूं समन्वय हो. मुलायम सिंह की हैसियत अभी भी ऊपर हैं. हैसियत अमावस्या और पूर्णिमा का चांद नहीं है. चोट बाहरी से नहीं मिलती है, अपने से लड़ना मुश्किल होता है. अपनों से जब लड़ाई होती है तो मिट्टी में मिलना पड़ता है.

लखनऊ में सुलह की कोशिशों के बीच रामगोपाल यादव ने दिल्ली में कुछ अलग तरह की बात की. रामगोपाल ने दावा किया कि 229 में से 212 विधायक अखिलेश के साथ हैं. 68 में से 56 एमएलसी और 24 में से 15 सांसद हमारे साथ हैं. इन सभी नेताओं के अखिलेश के पक्ष में हलफनामें पर हस्ताक्षर कर चुके हैं. शुक्रवार शाम तक अखिलेश गुट चुनाव आयोग में अपना जवाब दाखिल करेगा. रामगोपाल यादव ने कहा कि असली समाजवादी पार्टी वही है जो अखिलेश के साथ है और हम चुनाव जीत कर सरकार बनाएंगे. रामगोपाल यादव ने कहा कि साइकिल चुनाव चिन्ह हमें मिलना चाहिए.

लखनऊ में पिछले दो दिन से सपा में कलह को सुलझाने और सुलह का फॉर्मूला बनाने में तमाम नेता जुटे हुए हैं. इस बार आजम खान ने जिम्मा उठाया हुआ है. वहीं अकेले नेता हैं जो दोनों गुटों के बीच बात कर रहे हैं. गुरुवार देर रात जब शिवपाल यादव और अमर सिंह, मुलायम सिंह यादव से मिलकर वापस लौटे तो गाड़ी मुलायम सिंह यादव के घर से बाहर निकली और बिना रुके सीधी निकल गई. हालांकि अमर सिंह और शिवपाल पहले कह चुके हैं कि वे दोनों पिता-पुत्र के बीच समझौते के हक में तो हैं लेकिन मुलायम सिंह का सम्मान बरकरार रहना चाहिए.

इस बीच, अखिलेश के खास माने जाने वाले सपा नेता और एमएलसी सुनील सिंह साजन ने लखनऊ में कहा कि समझौते का कोई मामला ही नहीं है. अखिलेश यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और हम उन्हीं के नेतृत्व में चुनाव लड़ने जा रहे हैं. अमर सिंह के इस्तीफे पर सुनील सिंह ने कहा कि इसका सवाल ही नहीं उठता. उन्हें पहले ही पार्टी से निकाल दिया गया है. सुनील सिंह ने कहा कि मुलायम सिंह का आर्शीवाद हमारे साथ हैं. कांग्रेस के साथ गठबंधन के सवाल पर सुनील सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव इस मामले पर अंतिम फैसला लेंगे.

सूत्रों के अनुसार इस बातचीत में अखिलेश ने अपने समर्थकों से साफ कर दिया है कि वे इस चुनाव तक अध्यक्ष पद अपने पास रखना चाहते हैं लेकिन नेताजी का सम्मान पूरा बना रहेगा. गुरुवार सुबह मुलायम अचानक शिवपाल के साथ दिल्ली आए. थोड़ी देर बाद मुलायम के घर अमर सिंह भी पहुंच गए, जहां तीनों के बीच लंबी चर्चा हुई और कानूनी पहलू भी तलाशे गए. सूत्रों के मुताबिक, इसके साथ ही पार्टी के भीतर सब कुछ सही सलामत हो जाए, इसके लिए खुद अमर सिंह ने मुलायम सिंह यादव को बोला कि अगर उनको किनारे करने से पार्टी में सब ठीक ठाक हो जाता है तो वो खुद इसके लिए तैयार हैं, नेताजी फैसला कर लें. वहीं शिवपाल यादव ने राष्ट्रीय महासचिव बनकर प्रदेश की राजनीति से दूर रहने के प्रस्ताव पर एक कदम आगे बढ़ते हुए कह दिया कि अखिलेश अपने हिसाब से चुनाव लड़ लें, वह इस दौरान पार्टी में निष्क्रिय रहने को तैयार हैं. शिवपाल ने कहा कि जो नेताजी कहेंगे वो उसके लिए तैयार हैं.

सपा में मचे घमासान का नतीजा चाहे जो हो लेकिन ये चुनाव अखिलेश यादव के लिए काफी निर्णायक हैं. इसीलिए अखिलेश आर-पार के मूड में हैं. अखिलेश खेमे ने राष्ट्रीय अधिवेशन बुला अखिलेश को राष्ट्रीय अध्यक्ष बना दिया और कम से कम चुनाव तक अखिलेश इस पद के अपने पास रखना चाहेंगे भले ही चुनाव के बाद वे पिता मुलायम सिंह के लिए इसे छोड़ दें. अपने जीवन का सबसे महत्‍वपूर्ण चुनाव लड़ने जा रहे अखिलेश पहली बार पिता की छाया से निकलकर सियासी मोर्चे होंगे. ये खेमा अखिलेश की स्‍वच्‍छ छवि, ईमानदार चेहरे को सियासी पूंजी मानकर चल रही है. गुरुवार को मीटिंग में अखिलेश ने अपने समर्थकों से चुनाव की तैयारी में लगने और विधायकों तथा मंत्रियों को अपने-अपने इलाके में जाकर प्रचार के काम में जुटने को कह दिया.

No comments: