Monday, January 16, 2017

हवाला काण्ड को लेकर सी एम् हाउस के कांग्रेस के घेराव के दौरान अरुण यादव घायल

Arun yadav injured during protest of congress  on havala
भोपाल में NSUI के प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव को गंभीर चोटे आयी है..कांग्रेसी हवाला मामले में मंत्री संजय पाठक के इस्तीफे की मांग कर रहे है..सी एम् हाऊस के घेराव के लिए बढ़ रहे कांग्रेसियो को पुलिस ने जिला अस्पताल पर ही रोक लिया था जहां पुलिस द्वारा बल प्रयोग के दौरान अरुण यादव घायल हुए है जिन्हें जे पी अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद चिरायु अस्पताल रेफर किया गया है

No comments: