देवरिया:
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया है
कि केन्द्र सरकार के नोटबंदी के फैसले से देश की गरीब जनता तथा छोटे एवं
लघु उद्योग की कमर तोड़ दी है। सिंह ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में
कहा कि नोटबंदी से देश को करोडों रूपये का आर्थिक नुकसान हुआ। उन्होंने कहा
कि मोदी सरकार ने नोटबंदी की आड़ में कालेधन को सफेद किया है।
उन्होंने नोटबंदी के चलते हुए आर्थिक नुकसान की भरपाई के लिये लोगों को मुआवजा देने की मांग करते हुये कहा कि बैंक से पैसा निकालने पर पाबंदी तत्काल हटाई जानी चाहिए। कैशलेस लेनदेन पर कमीशन बन्द किया जाना चाहिए। भोजन के अधिकार के तहत दिये जाने वाले राशन की कीमत एक वर्ष के लिये आधा किया जाय। किसानों की रबी फसल में एमएसपी पर 20 फीसदी बोनस दिया जाय। बीपीएल परिवार की एक महिला के खाते में 25000 रूपया जमा कराया जाय।
दिग्विजय सिंह ने मांग की कि एक साल के लिये मनरेगा मजदूरों के काम के दिन की दिहाड़ी दोगुनी की जाय। छोटे दुकानदारों और उद्योगों को इनकम टैक्स और सेल्स टैक्स में 50 प्रतिशत की छूट दी जाय।
उन्होंने नोटबंदी के चलते हुए आर्थिक नुकसान की भरपाई के लिये लोगों को मुआवजा देने की मांग करते हुये कहा कि बैंक से पैसा निकालने पर पाबंदी तत्काल हटाई जानी चाहिए। कैशलेस लेनदेन पर कमीशन बन्द किया जाना चाहिए। भोजन के अधिकार के तहत दिये जाने वाले राशन की कीमत एक वर्ष के लिये आधा किया जाय। किसानों की रबी फसल में एमएसपी पर 20 फीसदी बोनस दिया जाय। बीपीएल परिवार की एक महिला के खाते में 25000 रूपया जमा कराया जाय।
दिग्विजय सिंह ने मांग की कि एक साल के लिये मनरेगा मजदूरों के काम के दिन की दिहाड़ी दोगुनी की जाय। छोटे दुकानदारों और उद्योगों को इनकम टैक्स और सेल्स टैक्स में 50 प्रतिशत की छूट दी जाय।
No comments:
Post a Comment