Baba Ramdev will appear soon in Kapil Sharma Show
कपिल शर्मा और उनके शो के प्रोड्युसर बेहद खुश है आखिर उनके शो मे आने के लिये TRP किंग बाबा रामदेव ने हामी जो भर दी है ,खबर एकदम पक्की है और इसके लिये जमकर तैय्यारी भी शुरु हो गयी है
टीआरपी के किंग हैं बाबा रामदेव
ऐसा नहीं है कि बाबा पहली बार किसी शो में आने वाले हैं. बाबा रामदेव टीवी की टीआरपी के किंग माने जाते हैं. उनके शो सलमान ख़ान के शो की तरह ही टीआरपी बटोरते हैं और बाबा जिस तरह योग के माध्यम से लोगों को शो में मोटिवेट करते हैं उनके वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं.
पिछले महीने एक टीवी शो में बाबा रामदेव का मुकाबला रणवीर सिंह से हो गया था. बाबा के योगासन के आगे फिट रणवीर सिंह ने हार मान ली थी. सोशल मीडिया पर बाबा के समर्थकों ने इस वीडियो को खूब वायरल किया.
दूसरे शो में दिख चुके हैं बाबा
'सुपर डांसर' में भी बाबा रामदेव ने सेलिब्रिटी गेस्ट के तौर पर अपीयरेंस दी थी. इस शो में बाबा के योगा को देखकर शिल्पा शेट्टी ने दांतों तले अगुलियां दबा ली थीं. शिल्पा शेट्टी भी योगा करती हैं और उनकी योगा की सीडी बाजारों में भी बिकती है.
अमिताभ बच्चन के शो मेंं आने पर एक बार कपिल शर्मा ने बड़ी तैयारी की थी और इस बार बाबा रामदेव के आने पर भी कुछ ऐसा ही होने की उम्मीद जताई जा रही है. जल्दी ही मुंबई के गोरेगांव फिल्मसिटी में कपिल के सेट पर बाबा रामदेव के साथ शो शूट किया जाएगा. बाबा के शो का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है.
कपिल शर्मा और उनके शो के प्रोड्युसर बेहद खुश है आखिर उनके शो मे आने के लिये TRP किंग बाबा रामदेव ने हामी जो भर दी है ,खबर एकदम पक्की है और इसके लिये जमकर तैय्यारी भी शुरु हो गयी है
टीआरपी के किंग हैं बाबा रामदेव
ऐसा नहीं है कि बाबा पहली बार किसी शो में आने वाले हैं. बाबा रामदेव टीवी की टीआरपी के किंग माने जाते हैं. उनके शो सलमान ख़ान के शो की तरह ही टीआरपी बटोरते हैं और बाबा जिस तरह योग के माध्यम से लोगों को शो में मोटिवेट करते हैं उनके वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं.
पिछले महीने एक टीवी शो में बाबा रामदेव का मुकाबला रणवीर सिंह से हो गया था. बाबा के योगासन के आगे फिट रणवीर सिंह ने हार मान ली थी. सोशल मीडिया पर बाबा के समर्थकों ने इस वीडियो को खूब वायरल किया.
दूसरे शो में दिख चुके हैं बाबा
'सुपर डांसर' में भी बाबा रामदेव ने सेलिब्रिटी गेस्ट के तौर पर अपीयरेंस दी थी. इस शो में बाबा के योगा को देखकर शिल्पा शेट्टी ने दांतों तले अगुलियां दबा ली थीं. शिल्पा शेट्टी भी योगा करती हैं और उनकी योगा की सीडी बाजारों में भी बिकती है.
अमिताभ बच्चन के शो मेंं आने पर एक बार कपिल शर्मा ने बड़ी तैयारी की थी और इस बार बाबा रामदेव के आने पर भी कुछ ऐसा ही होने की उम्मीद जताई जा रही है. जल्दी ही मुंबई के गोरेगांव फिल्मसिटी में कपिल के सेट पर बाबा रामदेव के साथ शो शूट किया जाएगा. बाबा के शो का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है.
No comments:
Post a Comment