Thursday, January 5, 2017

अक्षय हॉस्पिटल की मेडिकल शॉप में गबन का मामला दर्ज

भोपाल। राजधानी भोपाल हबीबगंज थाना क्षेत्र स्थित अक्षय हॉस्पिटल की मेडिकल शॉप में चार लाख रुपए की दवाईयां गबन किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। खबर है कि मेडिकल शॉप से यह गबन दुकान के अकाउंटेंट द्वारा करीब एक वर्ष के अंदर किया गया। दवाईयों का गबन करने के बाद अकाउंटेंट ने जून 2016 में नौकरी छोड़ दी थी। जब दुकान मालिक को अपनी दुकान की दवाईयों के गबन की जानकारी लगी, तो उन्होंने संबंधित हबीबगंज थाने में अकाउंटेंट के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई।

हबीबगंज पुलिस ने बताया कि फरियादी आशीष अग्रवाल पिता स्व. श्यामलाल अग्रवाल निवासी मकान नम्बर सी—364 शाहपुरा, के शिकायती आवेदन पर आरोपी शिवनारायण सोनखेड़े पिता सीताराम सोनखेड़े निवासी मकान नम्बर 227 ईडब्ल्यूएस न्यू सुभाष नगर के खिलाफ दवाईयों की हेराफेरी कर गबन करने की धारा 406 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस का कहना है कि फरियादी आशीष अग्रवाल की बिट्ठन मार्केट स्थित अक्षय हॉस्पिटल में श्री अनंत मेडिकल नामक शॉप है। फरियादी द्वारा दर्ज कराए गए बयान अनुसार आरोपी सीता उनकी शॉप का अकाउंटेंट थी। बीते अगस्त 2015 से जून 2016 के बीच आरोपी ने 4 लाख 3 हजार रुपए की दवाईयों का गबन किया था। इस बात की जानकारी उस समय लगी, जब सामान को चैक कराया।

पुलिस का कहना है कि चार लाख से अधिक का गबन करने के बाद सीताराम ने नौकरी छोड़ दी थी। पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी की तलाश शुरु कर दी गई है। जल्द ही उसे हिरासत में लिया जाएगा।

No comments: