Wednesday, January 11, 2017

किसान नेता शिवकुमार शर्मा"कक्काजी"का शक्ति प्रदर्शन ,सरकार के कान हुए खड़े



किसान नेता शिवशर्मा कक्काजी ने एक फिर शक्ति प्रदर्शन कर सरकार को चेताया है...कुछ सालो पहले पुरे सरकारी सिस्टम को ठप्प कर भोपाल के पहिये थामने वाला प्रदर्शन कर कक्काजी को कोई शायद ही भुला हो...कक्काजी की बड़े राजनैतिक दबाव में भारतीय किसान संघ से बिदाई करवाई गयी थी लेकिन अब शिवकुमार शर्मा ने नया संगठन खड़ा कर दिया है जिसके पहले ही सम्मलेन में हजारो किसानो की मौजूदगी ने उनकी ताकत का एहसास सरकार को करा दिया है ...इस नए संगठन का नाम किसान मजदूर संघ रखा गया है जिसमे देश के नामी किसान नेता एक ही मंच पर दिखे है शिवकुमार शर्मा ने कहा है की सरकार इस दफ़ा भी उनसे डरी हुयी है लेकिन वो सरकार से नहीं डरते...

No comments: