Sunday, January 15, 2017

मायावती लाइव...बी जे पी ने पूरा नहीं किया वादा ,किसी से भी गठबंधन नहीं

Mayawati press confrence live-
मायावती ने बी जे पी से पैसो का हिसाब माँगा है,मायावती ने कहा की बी जे पी ने 15 लाख देने का वादा भी पूरा नहीं किया..मायावती ने सपा सरकार को करप्शन की सरकार बताया ...मायावती ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा  और कहा कांग्रेस आक्सीजन पर चल रही है
- मायावती ने कहा 
नोटबंदी से गरीब, किसान व मजदूर सभी परेशान हैं। इसलिए न चाहते हुए भी बसपा कार्यकर्ता गरीबों की मदद नहीं कर पा रहे हैं। इसलिए मैं उनसे अपील करती हूं कि वो जिस स्थिति में हैं। वैसे ही अपनी क्षमता के अनुसार गरीब, मजदूर व मरीज व परेशान लोगों की मदद करें।

- उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपनी कमियां छुपाने के लिए नोटबंदी का फैसला किया। अब प्रधानमंत्री मोदी को बताना चाहिए कि उनके इस कदम से अब तक कितना काला धन बरामद हुआ।

- उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने नोट बंदी का फैसला किया और अपने वादों का एक चौथाई भी पूरा नहीं किया, जिससे कि उनके खिलाफ जनता में आक्रोश है।

- भाजपा सरकार आने के बाद सीमा पर जवानों की शहादत की घटनाएं बढ़ी हैं।

No comments: