Friday, January 6, 2017

विराट बने टीम इंडिया के कप्तान, युवराज की हुई वापसी

नई दिल्ली : इंग्लैंड के खिलाफ 15 जनवरी से शुरू हो रही 3 वनडे और 3 टी20 सीरीज़ के लिए आज भारतीय चयनकर्ताओं ने आज यहां भारतीय टीम का एलान कर दिया. पूर्व कप्तान एमएस धोनी की जगह विराट कोहली को अब टेस्ट के बाद वनडे और टी20 तीनों प्रारूपों की कप्तानी सौंप दी गई. जबकि महेन्द्र सिंह धोनी को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज़ टीम में जगह दी गई है. जिससे भारत की सीमित ओवरों की क्रिकेट में नये युग की शुरूआत होगी. महेंद्र सिंह धोनी ने 4 जनवरी को सीमित ओवरों की कप्तानी छोड़ दी और ऐसे में अब टेस्ट कप्तान कोहली को इन दोनों प्रारूपों में टीम की अगुवाई करने का जिम्मा सौंप दिया गया है.

इंग्लैंड के खिलाफ 15 जनवरी से शुरू होने वाली वनडे सीरीज़ के लिए भारतीय टीम में विराट, अश्विन, धोनी, शिखर, रहाणे, जडेजा, उमेश, राहुल, जसप्रीत बुमराह, युवराज, मिश्रा, भुवी, मनीष पांडे, जाधव, पांड्या शामिल हैं.

जबकि इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज़ के लिए भी भारतीय टीम की कमान विराट कोहली के सुरक्षित हाथों में ही सौंपी गई है. इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज़ के लिए भारतीय टीम में विराट(कप्तान), धोनी, मंदीप, राहुल, युवराज, रैना, रिषभ, पांड्या, अश्विन, जडेजा, चहल, मनीष, भुवी, नेहरा.

इंग्लैंड की टीम रविवार को फिर से भारत आएगी. टेस्ट श्रृंखला के बाद वह क्रिसमस की छुट्टियों पर स्वदेश लौट गयी थी. वनडे श्रृंखला 15 जनवरी से पुणे में शुरू होगी जबकि बेंगलुरू में एक फरवरी को होने वाले तीसरे और अंतिम टी20 मैच से इस श्रृंखला का समापन होगा.

वनडे टीम इस प्रकार है...
विराट कोहली (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केएल राहुल, शिखर धवन, मनीष पांडे, केदार जाधव, युवराज सिंह, अजिंक्य रहाणे, हार्दिक पांड्या, आर.अश्विन, रवींद्र जडेजा, अमित मिश्रा, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव.

टी-20 टीम इस प्रकार है...
विराट कोहली (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), मनदीप सिंह, केएल राहुल, युवराज सिंह, सुरेश रैना, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, आर.अश्विन, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, मनीष पांडे, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर सिंह और आशीष नेहरा.

No comments: