Thursday, January 12, 2017

कटनी हवाला मामला नया मोड़,पाठक का नाम लेने वाली महिला गायब

कटनी हवाला मामले में नया मोड़ आया है...मामले में संजय सरावगी द्वारा संजय पाठक का हवाला देकर धमकाने का आरोप लगाने वाली महिला पुष्पा तिवारी गायब हो गयी है इस बात की जानकारी स्वयं एडिशनल एस पी ने दी है ,पुष्पा तिवारी के पति संजय तिवारी से भी इस मामले में पूछताछ हुयी है महिला ने पहले ही अनहोनी की आशंका भी जताई थी ..इस पुरे मामले की जांच जल्द ही केंद्रीय एजेंसी शुरू कर सकती है लेकिन महिला के गायब होने के मामले की जांच स्थानीय पुलिस ही करेगी वही सी एम् पहले ही कह चुके है की जिला पुलिस हवाला जैसे बड़े मामले की जांच नहीं कर सकती... 

No comments: