Tuesday, January 10, 2017

बी जे पी प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक सागर में शुरू

बी जे पी की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक सागर में शुरू हो गयी है..बैठक में प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान समेत एम् पी केबिनेट के अधिकाँश मंत्रीऔर विधायक शामिल हो रहे है बैठक के पहले दिन ही संगठन और सत्ता में समन्वय की कमी का मुद्दा उठ सकता है वही बुंदेलखंड में कमजोर हो रही बी जे पी की पकड़ भी बैठक का बड़ा मुद्दा होगी..

No comments: