Friday, January 13, 2017

राहुल ने रद्द किया चीन दौरा...

नई दिल्ली : देश के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने 15 जनवरी से होने वाली अपनी चीन यात्रा स्थगित कर दी है। पार्टी के नेता आनंद शर्मा ने गुरुवार रात कहा कि राहुल के नेतृत्व वाले शिष्टमंडल की यात्रा पर विधानसभा चुनावों के बाद दोनों पक्षों के लिहाज से सुविधाजनक तिथि पर होगी।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इस संबंध में कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना को सूचित कर दिया है और यात्रा की नयी तारीख तय करने को कहा है। सीपीसी ने कांग्रेस शिष्टमंडल को चीन आने का न्योता दिया था।

No comments: