Monday, January 16, 2017

नया व्यापम करेगा पुरानी भर्तियां..लंबित शिक्षाकर्मियों की भर्ती प्रक्रिया जल्द होगी शुरू

Recruitment of samvida shikshak(teacher) in MP soon 
राज्य सरकार जल्द 41 हजार संविदा शिक्षकों की भर्ती करने जा रही है।प्रोफेशनल भर्ती बोर्ड  द्वारा ये
भर्ती की जायेगी।सोमवार को होने वाली कैबीनेट की बैठक में मंजूरी के साथ ही इन भर्तियों का रास्ता खुल जायेगा।पहले इस प्रस्ताव को वित्त विभाग ने मंजूरी नही दी थी और केवल 18 हजार पदों के लिये वित्त विभाग मंजूरी दे रहा था लेकिन दोबारा प्रस्ताव भेजने और सीएम के दखल के बाद 41218 पों पर भर्ती को मंजूरी मिल गयी है।कैबीनेट से मंजूरी के बाद अन्य प्रक्रियायें पूर्ण कर जल्द इन पदों के लिये विज्ञापन जारी किये जाने की उम्मीद है।इन पदों में संविदा शिक्षक वर्ग 1,2व 3 के पद शामिल होगें।

No comments: