Wednesday, January 18, 2017

विवेक तन्खा के बयान से कांग्रेस कार्यकर्त्ता निराश:सज्जन सिंह वर्मा

कांग्रेस के राष्ट्रिय सचिव सज्जन सिंह वर्मा ने कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा के बयान पर आपत्ति जताई है जिसमे तन्खा ने कहा था की बना जांच के किसी को दोषी नहीं कहा जा सकता...सज्जन सिंह वर्मा ने कहा की इससे कांग्रेसी निराश है जिन्होंने चोटे खायी है...उन्हें समझना चाहिए की वो भले ही वकील है लेकिन गौरव तिवारी भी एस पी है जिन्होंने इस मामले की जाँचे  की है

No comments: