Thursday, January 5, 2017

हबीबगंज इलाके में शराब की तस्करी करते हुए युवक को पकड़ा

भोपाल। राजधानी भोपाल के हबीबगंज थाना क्षेत्र में देशी शराब की अवैध रूप से तस्करी करते हुए एक युवक को पकड़ा गया है। आरोपी के पास से करीब 30 हजार रुपए कीमत की देशी शराब बरामद हुई हैं। हबीबगंज पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है। हबीबगंज पुलिस ने बताया कि मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर कल बुधवार को इमरान खान पिता जावेद खान उम्र 27 वर्ष निवासी इंद्रा नगर झुग्गी, को पकड़ा गया है।

पुलिस का कहना है कि आरोपी इमरान, अवैध रूप से इंद्र नगर झुग्गी इलाके में देशी शराब की तस्करी करता था। आरोपी के पास से 302 देशी शराब के क्वाटर बरामद किए गए हैं। बरामद किए गए सामान की कीमत 31 हजार रुपए आंकी गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी इमरान खान के खिलाफ 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। आज गुरुवार दोपहर, आरोपी को जिला अदालत में पेश किया गया।

No comments: