Wednesday, January 18, 2017

जोधपुर पहुंचे अभिनेता सलमान खान ......काफी पीकर रिलेक्स नजर आये ...


सलमान खान जोधपुर पहुंचे

  1. अक्टूबर, 1998 में सलमान के खिलाफ दर्ज हुआ था मामला
  2. दोनों पक्षों की जिरह 9 जनवरी को पूरी हो गयी थी
  3. अदालत ने 18 जनवरी तक के लिए फैसला सुरक्षित रख लिया था
जोधपुर: अभिनेता सलमान खान के खिलाफ 18 साल पुराने आर्म्स एक्ट के मामले में जोधपुर की एक अदालत बुधवार को अपना फैसला सुना सकती है. सलमान खान पर आरोप है कि फिल्म 'हम साथ-साथ हैं' की शूटिंग के दौरान 1998 में उन्होंने चिंकारा और काले हिरण का शिकार किया था. साथ ही सलमान पर ये भी आरोप लगा कि उन्होंने ऐसे हथियार रखे जिनके लाइसेंस की मियाद निकल चुकी थी. फ़ैसला सुनने के लिए सलमान को कोर्ट में हाज़िर रहने का आदेश दिया गया है इसलिए सलमान फ़ैसले से पहले ही मंगलवार को जोधपुर पहुंच गए हैं 

रिलेक्स है सलमान
क्या था पुरा मामला - 
1998 में एक दवा कारोबारी अरुण ने अपनी जिप्सी के साथ ड्राइवर हरीश को उम्मेद भवन भेजा था। उस वक्त 'हम साथ-साथ हैं' की शूटिंग चल रही थी।
- हरीश तीन दिन सलमान के साथ ही रहा। इसी दौरान हिरण का शिकार हुआ। हरीश ने 24 जनवरी, 2002 को सीजेएम कोर्ट में बयान दिए। अगली पेशी 24 फरवरी, 2002 को थी।
- 2006 में लोअर कोर्ट में हरीश की गवाही के बिना ही सबूतों के आधार पर सलमान को सजा सुनाई। हालांकि, राजस्थान हाईकोर्ट ने हरीश के क्रॉस एग्जामिनेशन को सलमान के लिए जरूरी माना।
- प्रॉसिक्यूशन की तरफ से गवाह को पेश न कर पाने के कारण हाईकोर्ट ने सलमान को बरी कर दिया।
सलमान के फैन पुरी दुनिया मे मांग रहे है उनके लिये दुआ


No comments: