सुबह 7.30 बजे बच्चों को भोपाल से सुभाष स्कूल में सूर्य नमस्कार के नाम पर बैठा दिया गया ..कई बच्चे ठिठुरते नजर आये...बच्चों को सिर्फ एक दरी पर बैठाया गया था और अतिथियों के लिए विशेष इंतजाम किये गए...सी एम् शिवराज का चूँकि बेहद व्यस्त कार्यक्रम था जिसके चलते बच्चे प्रताड़ित होते रहे...बाद में मंत्री दीपक जोशी ने भी कहा की सामन्जस्य की कमी रही है और वो कोशिश करेंगे की आगे से ऐसा ना हो...वही दूसरी तरफ भिलाई में बाबा रामदेव समय पर पहुंचकर बच्चों के साथ योगा करते नजर आये
Thursday, January 12, 2017
मंत्री दीपक जोशी ने माना हुयी गलती,सी एम् के नाम पर ठण्ड से प्रताड़ित हुए बच्चे,ढेड़ घंटे बाद आये सी एम्
सुबह 7.30 बजे बच्चों को भोपाल से सुभाष स्कूल में सूर्य नमस्कार के नाम पर बैठा दिया गया ..कई बच्चे ठिठुरते नजर आये...बच्चों को सिर्फ एक दरी पर बैठाया गया था और अतिथियों के लिए विशेष इंतजाम किये गए...सी एम् शिवराज का चूँकि बेहद व्यस्त कार्यक्रम था जिसके चलते बच्चे प्रताड़ित होते रहे...बाद में मंत्री दीपक जोशी ने भी कहा की सामन्जस्य की कमी रही है और वो कोशिश करेंगे की आगे से ऐसा ना हो...वही दूसरी तरफ भिलाई में बाबा रामदेव समय पर पहुंचकर बच्चों के साथ योगा करते नजर आये
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment