Thursday, January 19, 2017

BJP दफ्तर के सामने गोली बारूद!

भाजपा के तीन नवनियुक्त मोर्चा अध्यक्षों ने बुधवार को पार्टी कार्यालय में कार्यभार संभाला,इस दौरान नियमो की जमकर धज्जियां उडी, उनके स्वागत में पार्टी दफ्तर के सामने बंदूकें चलीं ,अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष सनव्वर पटेल स्वागत रैली के लिए उज्जैन से दो बंदूकधारी लेकर आए थे, जिन्होंने अपनी एमएल गन से कई हवाई फायर किए। उन्हें पुलिस ने फायर करने से रोका। एमएल गन के मालिक जितेंद्र के पास  एक किलो बारूद भी था !

No comments: