FIR registered against PCC chief in MP
कटनी हवाला काण्ड में मन्त्री संजय पाठक की गिरफ्तारी की मांग को लेकरकल हुए प्रदर्शन में भले ही कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव समेत कांग्रेस कार्यकर्त्ताओ को चोट आई हो लेकिन अब पुलिस ने अरुण यादव समेत 250 से ज्यादा कांग्रेसियो पर बलवे का मामला दर्ज कर लिया है...गौरतलब है की कल सी एम् हाऊस का घेराव करने निकले कांग्रेसियो को जिला अस्पताल के सामने पुलिस ने रोक कर बल प्रयोग किया लेकिन बाद में ये मामला और बढ़ गया था जब कांग्रेस भवन से पुलिस पर पत्थर फेंके गए जिसके बाद पुलिस ने पी सी सी में घुसकर कांग्रेसियो की जमकर पिटाई की थी.....अरुण यादव इस समय चिरायु में भर्ती है ...वही आज इस मामले में कांग्रेसी भी काऊंटर FIR दर्ज कराने थाने पहुंचंगे ..महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष शोभा ओझा भी आज भोपाल पहुँच रही है
कटनी हवाला काण्ड में मन्त्री संजय पाठक की गिरफ्तारी की मांग को लेकरकल हुए प्रदर्शन में भले ही कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव समेत कांग्रेस कार्यकर्त्ताओ को चोट आई हो लेकिन अब पुलिस ने अरुण यादव समेत 250 से ज्यादा कांग्रेसियो पर बलवे का मामला दर्ज कर लिया है...गौरतलब है की कल सी एम् हाऊस का घेराव करने निकले कांग्रेसियो को जिला अस्पताल के सामने पुलिस ने रोक कर बल प्रयोग किया लेकिन बाद में ये मामला और बढ़ गया था जब कांग्रेस भवन से पुलिस पर पत्थर फेंके गए जिसके बाद पुलिस ने पी सी सी में घुसकर कांग्रेसियो की जमकर पिटाई की थी.....अरुण यादव इस समय चिरायु में भर्ती है ...वही आज इस मामले में कांग्रेसी भी काऊंटर FIR दर्ज कराने थाने पहुंचंगे ..महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष शोभा ओझा भी आज भोपाल पहुँच रही है
No comments:
Post a Comment