Thursday, January 19, 2017

कांग्रेस का 24 जनवरी को बड़ा शक्ति प्रदर्शन,कमलनाथ,दिग्गविजय ,सिंधिया सब आएंगे,दिग्गजो से लेकर छोटे कार्यकर्ता होंगे शामिल

24 जनवरी को कांग्रेस अब तक का सबसे बड़ा कार्यकर्त्ता सम्मलेन करने जा रही है इसे जनसंवेदना सम्मलेन का नाम दिया गया है
इस कार्यक्रम में कमलनाथ,मोहनप्रकाश,सिंधिया,दिग्गविजय,भूरिया और विवेक तन्खा समेत सभी विधायक,जिलाध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्ष शामिल होंगे...पी सी सी चीफ इस कार्यक्रम की तैयारी में लग गए है माना जा रहा है ये मोहनप्रकाश का प्रदेश प्रभारी के रूप में आखिरी कार्यक्रम होगा

No comments: