Saturday, January 14, 2017

15 साल की रेखा रो रही थी और कोई उन्हें किस किये जा रहा था....


Actress rekha was kissed rapidly in just 15 year age
फिल्म अभिनेत्री रेखा और उनकी खूबसूरती की चर्चा होती रहती है, लेकिन इन दिनों एक किताब इन बातों से परे जाकर उनकी जिंदगी के ऐसे वाकयों पर चर्चा करवा रही है, जो इससे पहले ना पता थे, ना सुर्खियां बने थे. यासिर उस्मान की लिखी बायोग्राफी 'रेखा: द अनटॉल्ड स्टोरी ने कई हैरान करने वाली घटनाएं सामने रखी हैं. गौर कीजिए:
जब रेखा को चप्पल से मारा गया...
रेखा जब मात्र 15 साल की थी तब वो फ़िल्म अनजाना सफ़र की शूटिंग कर रही और डायरेक्टर ने जैसे ही एक्शन कहा अभिनेता विश्वजीत ने उन्हें किस करना शुरू कर दिया और करते रहे...यूनिट के लोग सिटी बजा रहे थे और रेखा की आँखों में आंसू थे...

No comments: