Tuesday, December 6, 2016

BMW की कारें ले जा रही ट्रेन पटरी से उतरी, 97 कारें हुईं क्षतिग्रस्त

जेनकिन्सविले : अमेरिका में दक्षिणी कैरोलिना स्थित कार-निर्माण प्लान्ट से बीएमडब्ल्यू के वाहनों को ले जा रही एक ट्रेन के पटरी से उतर जाने के राण 97 गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं. यह जानकारी अधिकारियों ने दी है.

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, लगभग 100 वाहनों को बीएमडब्ल्यू के ग्रीअर स्थित प्लान्ट से चार्ल्सटन ले जा रही ट्रेन रविवार दोपहर को कोलंबिया की राजधानी के निकट पटरी से उतर गई.

अधिकारियों का कहना है कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है, लेकिन कारों के अलावा ट्रेन के दो इंजन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं.

अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन के पटरी से उतर जाने की वजह से इलाके में चलने वाले कार-चालकों को देरी हो सकती है, क्योंकि ट्रेन के डिब्बों को उठाने और पटरियों की मरम्मत के काम के लिए बड़े-बड़े आकार के उपकरण लाए जा रहे हैं.

No comments: