Sunday, December 4, 2016

सीएम के सम्मेलन में आ रही बस अनियंत्रित होकर पलटी

भोपाल। सीएम शिवराज के जन-कल्याण की योजनाओं पर प्रशिक्षण सम्मेलन में हितग्राहियों को लेकर आ रही राजपूत ट्रेवल्स आज रविवार दोपहर अनियंत्रित होकर पलट गई। मिली जानकारी के अनुसार इंदौर भोपाल रोड स्थित खजुरी  करतार पेट्रोल पम्प के पास बस अनियंत्रित होकर पलटी गई।

जानकारी के मुताबिक बस में 50 लोग सवार थे। जिनमें चार लोग बुरी तरह घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस में सवार एक महिला यात्री ने बताया कि बस ड्रायवर तेज गति से गाड़ी चल रहा था गति अधिक होने की वजह से बस अनियंत्रित होकर पलटी गई जिसमें कई महिलाएं घायल हो गई।

No comments: