सान फ्रांसिसको:अमेरिका के पश्चिमी तटवर्ती क्षेत्र सान फ्रांसिसको में आज 6.5 तीव्रता का भूकंप आया, हालांकि इससे सुनामी का कोई बड़ा खतरा नहीं है।
अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण का कहना है कि भूकंप से ‘जान-माल के नुकसान का अंदेशा बहुत कम है।’ यूएसजीसी के मुताबिक, स्थानीय समयानुसार सुबह छह बजकर उनचास मिनट पर आए भूकंप का अधिकेन्द्र कैलिफोर्निया से 157 किलोमीटर पश्चिम में फ्रेनडेल में 6.2 किलोमीटर की गहरायी में था।
संगठन का कहना है कि इस क्षेत्र की ज्यादातर आबादी भूकंपरोधी मकानों में रहती है। हालांकि कुछ मकान ऐसे भी हैं जिन पर भूकंप का प्रभाव हो सकता है। किसी के हताहत होने की आशंका बहुत कम है। प्रशांत सुनामी चेतावनी केन्द्र की ओर से कोई चेतावनी जारी नहीं की गयी है।
अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण का कहना है कि भूकंप से ‘जान-माल के नुकसान का अंदेशा बहुत कम है।’ यूएसजीसी के मुताबिक, स्थानीय समयानुसार सुबह छह बजकर उनचास मिनट पर आए भूकंप का अधिकेन्द्र कैलिफोर्निया से 157 किलोमीटर पश्चिम में फ्रेनडेल में 6.2 किलोमीटर की गहरायी में था।
संगठन का कहना है कि इस क्षेत्र की ज्यादातर आबादी भूकंपरोधी मकानों में रहती है। हालांकि कुछ मकान ऐसे भी हैं जिन पर भूकंप का प्रभाव हो सकता है। किसी के हताहत होने की आशंका बहुत कम है। प्रशांत सुनामी चेतावनी केन्द्र की ओर से कोई चेतावनी जारी नहीं की गयी है।
No comments:
Post a Comment