Friday, December 9, 2016

हम भारत के साथ स्थायी शत्रुता में नहीं रहना चाहते हैं: अब्दुल

नई दिल्ली : भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने गुरुवार को कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच मुद्दे गंभीर हैं, जिन पर बात होनी चाहिए. बासित ने कहा, 'हम दो देशों के बीच गंभीर समस्याएं हैं, हम उनसे भाग नहीं सकते.' साथ ही उन्होंने कहा कि मुद्दों पर व्यापक बातचीत के लिए उनकी सरकार तैयार है लेकिन इसके लिए भारत को भी तैयार होना पड़ेगा.

बासित ने कहा, 'पाकिस्तान लगातार युद्ध जैसी स्थिति में नहीं रहना चाहता. हमारा रुख सकारात्मक है लेकिन इसके लिए दोनों को आगे आना होगा.'

भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा रिश्तों को सुधारने के लिए आगे बढ़ने की बात करते हुए अब्दुल बासित ने कहा, 'अब वक्त आ गया है कि हम अपना मन बना लें कि हमें यथास्थिति में बने रहना है या अपने रिश्तों में नई शुरुआत लानी है.'

आपको बता दें कि इस साल जनवरी में पठानकोट में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने ये कहते हुए दोनों देशों के बीच किसी भी तरह बातचीत पर रोक लगा दी कि पहले पाकिस्तान इसके खिलाफ एक्शन ले. हालांकि शुरुआत में पाकिस्तान की तरफ से एक्शन लेने की बात की गई लेकिन धीरे-धीरे वो पीछे हटने लगा. बीते सितंबर में जम्मू-कश्मीर के उरी में सेना कैंप पर हुए आतंकी हमले और फिर भारत की तरफ पीओके में किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के बार रिश्तों में और खटास आ गई.

No comments: